Post Office RD: 5000 रु से तैयार करें 8 लाख रु का फंड, जानिए निवेश का तरीका| GoodReturns

2023-09-27 2

आरडी यानी हर माह थोड़ा-थोड़ा निवेश। अगर आप आरडी के माध्मय से बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो यह काफी आसान है। इसके अलावा आरडी बैंक एफडी की तरह ही सुरक्षित होती है, यानी बिना किसी रिस्क के बड़ा फंड तैयार होता है। आइये जानते हैं कि कैसे 8 लाख रुपये का फंड आसानी से तैयार हो सकता है। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसा देश में सबसे सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कैसे पोस्ट ऑफिस आरडी के माध्मय से 8 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है।

#rd #postofficeschemes #rdrules

~PR.147~HT.96~GR.121~